अपने गमो से कब तक भागोगे तुम एक दिन सब तुम्हारे पास आ ही जायेंगे, चीख कर कहेगे यह हम है जिनसे जिनसे तुम्हे बेपनाह प्यार है...........! खुशी को तुम कब तक तलाश करोगे देखों मै तुम्हारे करीब हूं फिर तुम मुझसे नाता क्यों तोडना चाहते हो,खुशी तो नकारा है.........! एक मै ही तो हूं जो तुम्हे घेरे रखता हूं वरना तो सभी रूसवा हो चले है दिल को तो समझा ही लेना वह कब तक तुम्हे रोकेगा एक दिन तो तुम्हे अपनाना ही होगा...... फिर कौन है इस दूनिया में तुम्हारा किसे अपना मानते, जानते हो कितने भोले हो, तुम खुशी के फरेब को अब तक न समझ पाये ............... वही तो मुझे यहां ले आयी है उसका और मेरा तो बरसों पुराना साथ है ............ जहां खुशी जाती है मै छाया बन उसके पीछे -पीछे चलता हूं मै उसका साथ कभी नही छोडता और तुम खुशी की तलाश में मुझको , सिर्फ मुझको पा लेते हो अगर फिर तडपते हो, तो मेरा कहां कसुर है मै तो बस.... खुशी का हमसाया हुं....................!!
क्या सोचे हम क्या कहे अब सब कुछ फीका है।
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति. शुभकामनाएं।
रामराम.
आरजू क्या चाहती है देख ये पागलपन
ReplyDeleteन कहो उसको कुछ भी वो एक भंवरा है-------सुनीता जी इतना बढिया आपने लिख दिया कि दिल खुश हो गया। पहली पंक्ति पढने के बाद ऐसा लग रहा है कि पढता जाऊं, लेकिन कमबख्त लाइन ही खत्म हो गई। 13 लाइन की इस रचना में प्रत्येक शब्द कुछ कह रहे हैं। आप ऐसे ही लिखते रहें।
" bahut accha ...aapki lekhani ko salam "
ReplyDelete" likhati rahe aur kabhi hamare blog per bhi aaye ..aapka hardik swagat rahega "
------ eksacchai { AAWAZ }
http://eksacchai.blogspot.com
http://hindimasti4u.blogspot.com
मायूसी में मन सदा रहता है बेचैन।
ReplyDeleteभाव बहुत अच्छा लगा और चित्र के नैन।।
www.manoramsuman.blogspot.com
manbhavan.narayan narayan
ReplyDeleteआरजू क्या चाहती है देख ये पागलपन
ReplyDeleteन कहो उसको कुछ भी वो एक भंवरा है
बहुत सुन्दर. स्वागत है.
वन्दना जी
ReplyDeleteआप मेरे ब्लाग पर आई इसके लिए शु्क्रिया आपके मेरी रचना अच्छी लगी... मैने कुछ सोचा समझा नही जो दिल में आया वही उतार दिया पहले ये सब डायरी पर लिखा करती थी अब यहां कोशिश की है।
आप सब को पढा इससे मेरा हौसला बढा है वरना मैने तो लिखना छोड ही दिया था पूरे 8 साल लग गये वापस आने में सच तो ये है मै कही खो गयी थी।........
great expression,welcome
ReplyDeleteचिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. बहुत अच्छा. और भी अच्छा लिखें, लेखन के द्वारा बहुत कुछ सार्थक करें, मेरी शुभकामनाएं.
ReplyDelete---
---
हिंदी ब्लोग्स में पहली बार Friends With Benefits - रिश्तों की एक नई तान (FWB) [बहस] [उल्टा तीर]