दोस्त क्या है मेरे दोस्त दोस्ती का फलसफा क्या है लडते है, झगडते है फिर एक दूसरे के लिए मरते है कौन सच्चा है कौन झूठा है आजमाने में उम्र गुजारते है......... दोस्त क्या है मेरे दोस्त दोस्ती के मायने क्या होते है दोस्त बन निकालते है लोग दुश्मनी, नफरतों को दोस्ती की आड देते है फिर मतलब एक दूसरे से साधते है सच्चा दोस्त कौन है कैसे जाने कैसे पहचाने ? दोस्त क्या है मेरे दोस्त दोस्ती का रिश्ता क्या है जो न जाने दोस्ती का उसूल दोस्तो, दोस्ती के पैमाने भी तय कर लो......... दोस्ती में धोखा न दो ,नफरत न दो एक बार करो दोस्ती तो अन्त तक निभाओ है रिश्ता यह पवित्र ,पर इन्सान इन्सान का दोस्त ......................................................................? यह कौन से जमाने की बात करते हो दोस्तो दोस्ती में कोई उम्र की सीमा न हो कोई आदमी औरत का भेद न हो अमीर गरीब की दीवार न हो घमंड का नाम न हो, इन्सान जो हो पहले सच्चा वही सच्चा दोस्त भी है........... दोस्त क्या है मेरे दो...
Emotion's यानि भावनायें क्या होती है?शायद एक अनदेखा एहसास जिसे कुछ महसुस करते है और कुछ नही कर पाते। जिनकी भावनायें होती है वो इन्सान होते है जिनकी नही वो क्या होते है पता नही..... !!