अपने गमो से कब तक भागोगे तुम एक दिन सब तुम्हारे पास आ ही जायेंगे, चीख कर कहेगे यह हम है जिनसे जिनसे तुम्हे बेपनाह प्यार है...........! खुशी को तुम कब तक तलाश करोगे देखों मै तुम्हारे करीब हूं फिर तुम मुझसे नाता क्यों तोडना चाहते हो,खुशी तो नकारा है.........! एक मै ही तो हूं जो तुम्हे घेरे रखता हूं वरना तो सभी रूसवा हो चले है दिल को तो समझा ही लेना वह कब तक तुम्हे रोकेगा एक दिन तो तुम्हे अपनाना ही होगा...... फिर कौन है इस दूनिया में तुम्हारा किसे अपना मानते, जानते हो कितने भोले हो, तुम खुशी के फरेब को अब तक न समझ पाये ............... वही तो मुझे यहां ले आयी है उसका और मेरा तो बरसों पुराना साथ है ............ जहां खुशी जाती है मै छाया बन उसके पीछे -पीछे चलता हूं मै उसका साथ कभी नही छोडता और तुम खुशी की तलाश में मुझको , सिर्फ मुझको पा लेते हो अगर फिर तडपते हो, तो मेरा कहां कसुर है मै तो बस.... खुशी का हमसाया हुं....................!!
बहुत उदासी है।
ReplyDeleteनव वर्ष आया है तो नई आशाएं भी साथ लाया है।
शुभकामनायें।
बैचैन मन की तलाश जारी रहती है सदियों तक ...
ReplyDelete