Skip to main content

गैरो ने तो फिर भी गले लगाया है.....

आस्तीन में है कुछ सांप 
डसने को है हर दम तैयार 
इनको सर उठाने न दो 
एक बार जो उठ गये 
इनका डसना जरूर है।


दोस्तो दोस्ती जरूरी है
पर आस्तीन के सांपों से
बचना भी जरूरी है।
बेगानो की इस दूनिया में
विश्वास कहां से पायेंगे


जो करोगे भरोसा धोखा भी तो खायेगे.........।
भरोसा एक नियति है
इससे कब तक बच पाआगे 
मेरे अपने कहां अपने बन पाये है 
गैरों ने तो फिर भी गले लगाया है..........।

Comments

  1. मेरे अपने कहां अपने बन पाये है
    गैरों ने तो फिर भी गले लगाया है..........।

    दिल का दर्द दर्शाती भावपूर्ण रचना ।
    अपनों का दिया दर्द ज्यादा दर्दीला होता है ।

    ReplyDelete
  2. सुंदर संदेश देती रचना।

    ReplyDelete
  3. बहुत प्रेरणा देती हुई सुन्दर रचना ...
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ !!

    Happy Republic Day.........Jai HIND

    ReplyDelete
  4. आप सभी को यह रचना पसन्द आयी धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  5. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 01- 02- 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/

    ReplyDelete
  6. मेरे अपने कहां अपने बन पाये है
    गैरों ने तो फिर भी गले लगाया है...

    वर्तमान में जीवन की सच्चाई तो यही है
    सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  7. दोस्तो दोस्ती जरूरी है
    पर आस्तीन के सांपों से
    बचना भी जरूरी है।
    बेगानो की इस दूनिया में
    विश्वास कहां से पायेंगे
    ...
    बहुत सार्थक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  8. दोस्ती जरुरी है पर आस्तीन के साँपों से बचना भी तो जरुरी है ...
    मगर आस्तीन के सांप पहचाने तो तभी जाते हैं जब आस्तीन में आते हैं !

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर .....सार्थक भाव लिए रचना .....

    ReplyDelete
  10. "दोस्तो दोस्ती जरूरी है
    पर आस्तीन के सांपों से
    बचना भी जरूरी है"

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तुम ही तो हो !!

************ कहाँ जाऊ तेरी यादों से बचकर हर एक जगह बस तू ही है तेरा प्यार तेरा एकरार, तेरी तकरार हरदम मुझमें समाया है मेरी रूह में बस तेरा ही साया है, हमसफर बन साथ निभाना था बीच राह में ही छोड दिया तन्हा मुझकों दिन ढलते ही तेरी यादें मुझे घेर लेती है तू ही है हर जगह ............. हवायें भी यही कहती है क्यो लिया लबों से मेरा नाम जब मुझसे दूर ही जाना था | फिर हमसे न जीया जायेगा तेरे बिन जिन्दगी का जहर  न पीया जायेगा, मासूम है  यह दिल बहुत... हर लम्हा तूझे ही याद करता जायेगा | ##

गूंजते है सन्नाटो में ......!!

अब वो बात कहा, जो कभी थी  गूंजते है सन्नाटो में  कह्कशे जोरो से  थी मुकमल कोशिश बस ....!! गमगीन सी है महफ़िल तेरी  वक्त कभी ठहरता नहीं  इंतजार कितना भी करो  जो आज है वो कल न होगा  जो कल होगा उसका बारे  क्या जान सका कोई कभी .....!!! परदे लाख डाल लो  सच पंख पसारता ही है  फिर टूटते है मासूम दिल  लगती है तोहमते वफ़ा पर  अब यहाँ क्या पायेगा  लाशो और खंडरो में  अतीत को क्या तलाश पायेगा  रहा एक सदमा सही, पर  हुआ यह भी अच्छा ही   चल गया पता अपनों में गैरो का  सभी अपने होते तो गैर  कहा जाते  अब तन्हाई में ख़ुशी का दीप जलता नहीं  बस है सिसकियाँ...और वीरानिया  देखना है वफाएचिराग जलेगा कब तलक   जो था गम अब उसकी भी परवाह नहीं..... l