Skip to main content

जिन्दगी ने जिन्दगी को क्या दिया........।

जिन्दगी ने जिन्दगी को क्या दिया
नफरत और गम
इसके सिवा कुछ न दिया ?
वक्त तूं कब तक मेरा इम्तहान लेगा
तेरे सबब का कही तो अन्त होगा
रूसवा करे मुझे जमाना
के वफा करने वाले के हिस्से ,
सिर्फ यही एक सौगात आती है
जिन्दगी ने जिन्दगी को क्या दिया
उलझन और परेशानी ?
इसके सिवा कुछ न दिया
मोड दो वक्त की धारा को
कह देना होता है आसान
सितम पर सितम
तमन्नाओ की ख्वाहिशों की कीमत क्या होती है
जिन्दगी ने जिन्दगी को क्या दिया
ताउम्र का दर्द
इसके सिवा कुछ न दिया...................।

Comments

  1. आपने दिल के जज्बातों को शब्दों में उतारने की अच्छी कोशिश की है .

    ReplyDelete
  2. सच है जिंदगी बस दर्द ही देती है .... पर फिर भी जिंदगी हसीन है .....
    .... आपको महा-शिवरात्रि की बहुत बहुत बधाई .....

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद् - जीवन के एक पहलू दर्शाने का सार्थक प्रयास - शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. jindgi ko dekhne ka najariya badaliye
    positive thinking aapko bhi khush rakhegi aur hme bhi
    waise poem dardili hai

    ReplyDelete
  5. अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।

    ReplyDelete
  6. दर्द और प्यार दोनों पहलूँ है जिंदगी के बस इसी के साथ जीना ही तो जिंदगी है..बढ़िया अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  7. जिंदगी में उतार चढ़ाव होते ही हैं।
    एक रूप का मार्मिक वर्णन।

    ReplyDelete
  8. जज्बातों को खूबसूरती से लिखा है...

    ReplyDelete
  9. जिन्दगी ने जिन्दगी को क्या दिया.............कभी एक टीस उठती है जब सोचते है शिदृत से तो यही नही जान पाते जिन्दगी को जिन्दगी से क्या मिला।सभी के कमेंट का अभार प्रकट करती हूं सही कहा है यह सब मनोभाव है कभी सकारात्मक तो नकारात्मक पर जब रिशतों में ईमानदारी न हो स्वार्थ हो तो बहुत बुरा लगता है पर कभी किसी को मुकम्मल जहां नही मिलता..........

    ReplyDelete
  10. अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

गूंजते है सन्नाटो में ......!!

अब वो बात कहा, जो कभी थी  गूंजते है सन्नाटो में  कह्कशे जोरो से  थी मुकमल कोशिश बस ....!! गमगीन सी है महफ़िल तेरी  वक्त कभी ठहरता नहीं  इंतजार कितना भी करो  जो आज है वो कल न होगा  जो कल होगा उसका बारे  क्या जान सका कोई कभी .....!!! परदे लाख डाल लो  सच पंख पसारता ही है  फिर टूटते है मासूम दिल  लगती है तोहमते वफ़ा पर  अब यहाँ क्या पायेगा  लाशो और खंडरो में  अतीत को क्या तलाश पायेगा  रहा एक सदमा सही, पर  हुआ यह भी अच्छा ही   चल गया पता अपनों में गैरो का  सभी अपने होते तो गैर  कहा जाते  अब तन्हाई में ख़ुशी का दीप जलता नहीं  बस है सिसकियाँ...और वीरानिया  देखना है वफाएचिराग जलेगा कब तलक   जो था गम अब उसकी भी परवाह नहीं..... l

तुम ही तो हो !!

************ कहाँ जाऊ तेरी यादों से बचकर हर एक जगह बस तू ही है तेरा प्यार तेरा एकरार, तेरी तकरार हरदम मुझमें समाया है मेरी रूह में बस तेरा ही साया है, हमसफर बन साथ निभाना था बीच राह में ही छोड दिया तन्हा मुझकों दिन ढलते ही तेरी यादें मुझे घेर लेती है तू ही है हर जगह ............. हवायें भी यही कहती है क्यो लिया लबों से मेरा नाम जब मुझसे दूर ही जाना था | फिर हमसे न जीया जायेगा तेरे बिन जिन्दगी का जहर  न पीया जायेगा, मासूम है  यह दिल बहुत... हर लम्हा तूझे ही याद करता जायेगा | ##

मै तो खुशी का हमसाया हुं........

अपने गमो से कब तक भागोगे तुम एक दिन सब तुम्हारे पास आ ही जायेंगे, चीख कर कहेगे यह हम है जिनसे जिनसे तुम्हे बेपनाह प्यार है...........! खुशी को तुम कब तक तलाश करोगे देखों मै तुम्हारे करीब हूं फिर तुम मुझसे नाता क्यों तोडना चाहते हो,खुशी तो नकारा है.........! एक मै ही तो हूं जो तुम्हे घेरे रखता हूं वरना तो सभी रूसवा हो चले है दिल को तो समझा ही लेना  वह कब तक तुम्हे रोकेगा  एक दिन तो तुम्हे अपनाना ही होगा...... फिर कौन है इस दूनिया में तुम्हारा किसे अपना मानते, जानते हो कितने भोले हो, तुम खुशी के फरेब  को अब तक न समझ पाये ............... वही तो मुझे यहां ले आयी है उसका और मेरा तो बरसों पुराना साथ है ............ जहां खुशी जाती है मै छाया बन उसके पीछे -पीछे चलता हूं मै उसका साथ कभी नही छोडता  और तुम खुशी की तलाश में मुझको , सिर्फ मुझको पा लेते हो  अगर फिर तडपते हो, तो मेरा कहां  कसुर है मै तो बस.... खुशी का हमसाया हुं....................!!