Emotion's यानि भावनायें क्या होती है?शायद एक अनदेखा एहसास जिसे कुछ महसुस करते है और कुछ नही कर पाते। जिनकी भावनायें होती है वो इन्सान होते है जिनकी नही वो क्या होते है पता नही..... !!
क्या सोचा होगा उसने गुजरा वक्त चला गया यह जान मन ही मन मुस्कुराया भी होगा फिर रोया होगा अपनी बेबसी पर अब चीखों का असर कम होता जाता है । कितनी बेदर्दी से भौकते है खंजर जो अपना होने का दम भरते है । छुडा कर अपना दामन जख्मी कर देते है कैसे होते है वह लोग जो सिर्फ अपने लिए जीते है ।..