************ कहाँ जाऊ तेरी यादों से बचकर हर एक जगह बस तू ही है तेरा प्यार तेरा एकरार, तेरी तकरार हरदम मुझमें समाया है मेरी रूह में बस तेरा ही साया है, हमसफर बन साथ निभाना था बीच राह में ही छोड दिया तन्हा मुझकों दिन ढलते ही तेरी यादें मुझे घेर लेती है तू ही है हर जगह ............. हवायें भी यही कहती है क्यो लिया लबों से मेरा नाम जब मुझसे दूर ही जाना था | फिर हमसे न जीया जायेगा तेरे बिन जिन्दगी का जहर न पीया जायेगा, मासूम है यह दिल बहुत... हर लम्हा तूझे ही याद करता जायेगा | ##
Emotion's यानि भावनायें क्या होती है?शायद एक अनदेखा एहसास जिसे कुछ महसुस करते है और कुछ नही कर पाते। जिनकी भावनायें होती है वो इन्सान होते है जिनकी नही वो क्या होते है पता नही..... !!
कहाँ क्लिक करें ?
ReplyDeleteवाह बेहतरीन !!!!
ReplyDeleteपूरी पोस्ट पढे मेरे अन्य ब्लाग जीवनधारा पर । here is the url
ReplyDeletehttp://chittachurcha.blogspot.com
असुविधा के लिए खेद है। आभार ।