ख्वाबों सिलसिला जारी है उसका आना जाना जारी है दर्द देना दर्द लेना जारी है आंसुओं से लिखता है इबारत इश्क की बेगुनाह को गुनहगार ठहराना जारी है......... डर-डर के जीता रहा ताउम्र जिन्दगी के जिन्दगी को मौत कहना जारी........... हैं नही जानता निभाना वफा प्यार का तमाशा बनाना जारी......... है !
Emotion's यानि भावनायें क्या होती है?शायद एक अनदेखा एहसास जिसे कुछ महसुस करते है और कुछ नही कर पाते। जिनकी भावनायें होती है वो इन्सान होते है जिनकी नही वो क्या होते है पता नही..... !!