Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

हे कृष्ण, हे गोपाल !

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 हे कृष्ण , हे गोपाल , हे माधव किस नाम से पुकारू तुम्हे ! कान्हा , बांसुरी बैजया देवकी नन्दन , हे कैन्हया किस रूप में निहारू तुम्हे | हे पालनहार , हे जगत के रखवाले किस तरह पूँजू तुम्हे | तुम्हे माता हो तुम्ही पिता हो किस तरह रिश्तें में बाँधु तुम्हे | हे मदनमुरारी , हे यशोदा के लाल क्या कह प्रीत निभाऊ तुमसे तुमसे जीवन की आस तुम्हे खो कर जी न पांऊ मै | हे कृष्ण , हे गोपाल .... 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ## सुनीता शर्मा खत्री ©